खेल
एनबीए अकादमी महिला शिविर का समापन, संजना-वैष्णवी को एमवीपी पुरस्का

नई दिल्ली, 29 मई।
ग्रेटर नोएडा स्थित एनबीए अकादमी इंडिया में आयोजित पहले महिला शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। बेंगलुरू की संजना रमेश और इलाहाबाद की वैष्णवी यादव को शिविर में उनके असाधारण कौशल को देखते हुए एनबीए मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर पुरस्कार (एमवीपी) से सम्मानित किया गया।
इसके अलावा नागपुर की सिया देवधर को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। बेंगलुरु को ग्रिशमा निरंजन को शार्प शूटर पुरस्कार और मध्य प्रदेश के राजवी देसाई को सर्वश्रेष्ठ रक्षात्मक खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। महाराष्ट्र की खुशी डोंगरे को सर्वश्रेष्ठ टीममेट पुरस्कार मिला।
इस अवसर पर टीम लिबर्टी और टीम स्पार्क्स के बीच एक मैच का भी आयोजन किया गया। यह मैच टीम स्पार्क ने 18-8 से जीता।
उल्लेखनीय है कि तीन दिनी इस शिविर में पूरे देश से 18 शीर्ष महिला खिलाड़ियों को चुनकर उनको प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण देने वालों में वर्ष 1996 की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और महिला बास्केटबॉल हॉल ऑफ फेम सदस्य जेनिफर अज़ी, वर्ष 2004 ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता और दो बार की डब्लूएनबीए चैंपियन रूथ रिले, पूर्व डब्लूएनबीए खिलाड़ी आबनूस हॉफमैन और पूर्व भारतीय महिला बास्केटबॉल टीम की कप्तान दिव्या सिंह शामिल थीं।
प्रशिक्षण लेने वाली ये 18 महिला खिलाड़ी बास्केटबॉल विथाउट बॉर्डर एशिया 2018 शिविर में भाग लेंगी जो 30 मई को एनबीए अकादमी भारत में शुरू होगी।
चौथा खंभा न्यूज़ .com / नसीब सैनी/अभिषेक मेहरा
Top News
कतर टी-10 लीग पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की आईसीसी ने शुरु की जांच
–उल्लेखनीय है कि कतर टी-10 लीग का आयोजन सात से 16 दिसम्बर तक कतर क्रिकेट संघ ने किया था


नई दिल्ली,(नसीब सैनी)।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) कतर टी-10 लीग की भ्रष्टाचार निरोधक जांच शुरू कर दी है। इस लीग में कई जाने पहचाने सटोरियो की मौजूदगी का पता चला है। लीग में दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला समेत कई रिटायर्ड खिलाड़ियों ने भाग लिया था।

आईसीसी इंटीग्रिटी जीएम एलेक्स मार्शल ने कहा,‘आयोजकों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर आईसीसी ने इस लीग को एक साल पहले मंजूरी दी थी।उन्होंने बताया,‘टूर्नामेंट से ठीक पहले टीम के मालिकों और आयोजकों में बदलाव ने खतरे की घंटी बजा दी। हमने इसके लिए अतिरिक्त जांच का इंतजाम किया। एलेक्स मार्शल ने कहा हमने पाया कि कई जाने माने सटोरिये लीग के दौरान मौजूद थे और सुनियोजित ढंग से उन्होंने काम को अंजाम दिया। इस वजह से आईसीसी एसीयू टीम ने कई नई जांच शुरू की। आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई आयोजकों के साथ मिलकर लीग पर नजर बनाई हुई थी।

उल्लेखनीय है कि कतर टी-10 लीग का आयोजन सात से 16 दिसम्बर तक कतर क्रिकेट संघ ने किया था। टी-10 लीग में छह टीमों ने भाग लिया, जिनमें 24 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों ने भाग लिया।
नसीब सैनी
Top News
हॉकी ओलंपिक-2020 जीतना भारतीय टीम का लक्ष्यःएसवी सुनील
—इस समय भारतीय हॉकी विश्व में 5 वें स्थान पर है


कुशीनगर,(नसीब सैनी)।
भारतीय हॉकी टीम के उप कप्तान अर्जुन पुरस्कार प्राप्त एसवी सुनील ने शनिवार को कहा कि अगले वर्ष जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में जीत की तैयारी जोरों पर है। इस समय टीम के सामने यही लक्ष्य है कि हॉकी ओलंपिक-2020 को जीतना है। उन्होंने यह बात स्थानीय होटल पथिक निवास में पत्रकारों से कही। सुनील ने कहा, महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद हमेशा लक्ष्य तय करते थे। हमें वही जुनून पैदा करना होगा । सुनील यहां 15वें अखिल भारतीय शहीद मेजर अमिय त्रिपाठी क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन करने आए हैं।

उन्होंने कहा भारत सरकार से हॉकी खिलाड़ियों को सपोर्ट मिल रहा है। जबसे फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी के नरेंद्र बत्रा अध्यक्ष हुए हैं तब से भारतीय हॉकी में काफी परिवर्तन व सुधार हुआ है। इस समय भारतीय हॉकी विश्व में 5 वें स्थान पर है।

सुनील ने कहा कि हॉकी को बढ़ावा देने के लिए स्कूल और कालेजों में शासन को बुनियादी सुविधाओं को उपलब्ध कराना होगा । अधिक से अधिक प्रतियोगिताओं के आयोजन की व्यवस्था करनी होगी। वे कर्नाटक के कुर्ग क्षेत्र से आते हैं जहां हॉकी का क्रेज है। गोविंद जैसे खिलाड़ी यहीं से हैं। उन्ही की प्रेरणा से वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं।
नसीब सैनी
Top News
भारत ने तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज को दी करारी मात, 2-1 से जीती श्रृंखला
-241 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही


मुंबई,(नसीब सैनी)।
भारतीय टीम ने बुधवार को मुंबई में खेले गए आखिरी टी-20 मैच में वेस्टइंडीज को 67 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इसी के साथ भारत ने तीन टी-20 मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली।

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए निर्णायक मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। इसके बाद भारत ने बल्लेबाजी करते सालामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के ताबड़तोड़ 71 रन, केएल राहुल के 91 रन और कप्तान विराट कोहली के नाबाद 70 रन की पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में तीन विकेट पर 240 रन बनाकर वेस्टइंडीज को 241 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। जवाब में मेहमान टीम 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी और भारत ने इस मुकाबले को 67 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान पोलार्ड ने 69 रन की पारी खेली।

241 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम को पहला झटका ब्रैंडन किंग के रूप में लगा जो 5 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद मोहम्मद शमी ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई। शमी की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने लेंडल सिमंस का कैच लपका। सिमंस 11 गेंदों में एक चौके के साथ 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वेस्टइंडीज की टीम का तीसरा विकेट निकोलस पूरन के रूप में गिरा। पूरन दीपक चाहर की गेंद पर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। इसके बाद कप्तान किरोन पोलार्ड ने शिमरन हेटमायर के साथ मिलकर टीम को संभाला और टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया।

मेहमान टीम को चौथा झटका शिमरन हेटमायर के रूप में लगा। हेटमायर 24 गेंदों में 41 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद वेस्टइंडीज को पांचवां झटका जेसन होल्डर के रूप में लगा। होल्डर को कुलदीप यादव ने आउट किया। होल्डर ने 8 रन बनाए। भारत को 14.6 ओवर में बड़ी सफलता मिली। खतरनाक हो रहे पोलार्ड को भुवनेश्वर ने कैच आउट कराया। पोलार्ड 39 गेंदों में 5 चौकों और 6 छक्कों के साथ 68 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। वेस्टइंडीज टीम को सातवां झटका हेडेन वाल्श के रूप में लगा जो 11 रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। टीम को आठवां झटका खैरी पियरे के रूप में लगा। पियरे दीपक चाहर की गेंद पर 6 रन बनाकर जडेजा के हाथों कैच आउट हुए। इस तरह मेहमान टीम निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना सकी।

भारत की तरफ से मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर और कुलदीप यादव ने क्रमश: दो-दो विकेट लिए।

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने तेज शुरुआत की। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने शुरुआती छह ओवर में टीम के स्कोर को 72 रन के पार पहुंचा दिया। इस बीच रोहित ने महज 23 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं, इसके बाद केएल राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। भारत को 11.4 ओवर में रोहित शर्मा के रूप में पहला झटका लगा। रोहित को केसरिक विलियम्स ने आउट किया। रोहित ने 6 चौके और 5 छक्के की मदद से 71 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। रोहित ने राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 135 रन की साझेदारी की। भारत के स्कोर में अभी 3 ही रन जुड़े थे कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए रिषभ पंत बिना खाता खोले आउट हो गए। पंत को किरोन पोलार्ड ने आउट किया। हालांकि भारतीय टीम के स्कोरबोर्ड को धीमा नहीं होने दिया। कप्तान विराट कोहली ने केएल राहुल के साथ मिलकर टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।

भारत को तीसरा झटका केएल राहुल के रूप में लगा जो 91 रन बनाकर शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर निकोलस पूरन के हाथों कैच आउट हुए। कोहली और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 95 रन की साझेदारी की। इसके बाद कोहली ने आखिरी गेंद पर छक्का लगा कर टीम के स्कोर 240 कर दिया। कप्तान विराट कोहली 70 रन बनाकर नाबाद लौटे।

वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कॉटरले, केसरिक विलियम्स और कीरोन पोलार्ड ने एक-एक विकेट लिए।
नसीब सैनी
-
Top News2 वर्ष पूर्व
आरकेटीसी और अशोक सेल्स के 10 ठिकानों में इनकम टैक्स की दबिश, मची अफरा-तफरी
-
लेख2 वर्ष पूर्व
राणा सांगा के समाधी स्थल की दुर्दशा
-
Top News2 वर्ष पूर्व
पुलिस मुठभेड़ पर एसआईटी जांच की मांग पर यूपी सरकार ने दाखिल किया जवाब
-
लेख2 वर्ष पूर्व
योगदर्शन में पांच प्रकार के क्लेश अविद्या, अस्मिता, राग, द्वेष तथा अभिनिवेश।
-
लेख3 वर्ष पूर्व
कबीर दास और मूर्तिपूजा
-
अन्य खबरें3 वर्ष पूर्व
भाजपा नेताओं ने दी मुनि तरुणसागर जी को श्रद्धांजलि
-
Top News2 वर्ष पूर्व
अनुच्छेद 370 हटने के बाद कैसे हैं घाटी के हालात ?
-
Top News3 वर्ष पूर्व
सगाई के बाद शादी तोड़ने पर दूल्हा समेत सात के खिलाफ मामला दर्ज