Entertainment
कश्मीर पर राज करने वाली अंतिम हिंदू रानी ‘कोटा रानी’ पर बनेगी फिल्म
रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य कोटा रानी पर एक उल्लेखनीय फिल्म बनाना है, जो अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगी

कश्मीर पर राज करने वाली अंतिम हिंदू रानी, कोटा रानी की कहानी जल्द ही बड़े पर्दे पर लाई जाएगी। फिल्म का निर्माण रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म बनाने की घोषणा की है। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर किया-‘रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स (मधु मंटेना) ने कश्मीर पर शासन करने वाली अंतिम हिंदू रानी कोटा रानी के जीवन पर फिल्म की घोषणा की है।’


फैंटम फिल्म्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने पोस्ट किया कि ‘आज शायद सबसे प्रासंगिक कहानी है जिसे सभी को जानना चाहिए। रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स को कश्मीर की अंतिम हिंदू रानी पर एक फिल्म की घोषणा करने पर गर्व है।’



रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा फिल्म को लेकर ट्वीट किया गया-‘शायद आज सबसे अधिक प्रासंगिक कहानी है जिसे आपको जानना आवश्यक है। कश्मीर की अंतिम हिंदू रानी, कोटा रानी पर एक फिल्म बनाने की घोषणा करने पर गर्व है।’



कश्मीर की 14वीं रानी के बारे में कहा जाता है कि उसने अपनी जमीन को आक्रमणकारियों से बचाकर रखा था। इतना ही नहीं वह एक बहादुर योद्धा थीं। वे एक महान प्रशासक और सक्षम सैन्य रणनीतिकार के रूप में जानी जाती थीं। उनका जीवन बेहद नाटकीय था। कहा जाता है कि वे बेहद खूबसूरत थीं। फिल्म के को-प्रड्यूसर मधु मंटेना ने कहा कि यह ताज्जुब की बात है कि कश्मीर पर शासन करने वाली कोटा रानी के बारे में भारतीयों को कोई जानकारी ही नहीं है। रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य कोटा रानी पर एक उल्लेखनीय फिल्म बनाना है, जो अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचेगी। उनके चरित्र में कई रंग है। बहुत कम लोग जानते हैं कि उन्होंने किस तरह कश्मीर घाटी को आक्रमणकारियों से दूर रखा।
नसीब सैनी
Entertainment
दिल्ली एनसीआर कुंवारों का सबसे पसंदीदा शहर
—जबकि बेंगलुरू और पुणे दूसरे व् तीसरे स्थान पर


मुंबई।(नसीब सैनी)।
टिंडर ने एक सर्वे कर कुंवारों के लिए सबसे पसंदीदा शहरों का खुलासा किया है। भारत के छह शहर कुंवारों को सबसे ज्यादा पसंद है, जिसमें दिल्ली एनसीआर पहले पायदान पर है। जबकि बेंगलुरू और पुणे दूसरे व् तीसरे स्थान पर है ।

टिंडर, नए लोगों के मिलने के लिए दुनिया का सबसे मशहूर एप्प है। इस बात को लेकर समर्पित है कि आप सबसे अच्छी सिंगल लाइफ जिएं। उन्हें ऐसे शहरों के बारे में पता है, जहां पर आपका रहना आपको एक अधिक बेहतर जीवन का आनंद दे सकता है। इसके लिए उन्होंने कुछ संख्याओं का आंकलन किया है और कुछ आंकड़ें जुटाए हैं। भारत में ऐसे शहरों का पता लगाया है, जहां पर एक बात कॉमन है और वह है टिंडर पर सबसे ऐक्टिव कम्युनिटी। उन्होंने यह पता लगाने का फैसला भी किया कि कौन से शहर सबसे ज्यादा उपयुक्त होंगे।

टिंडर की पहली सूची उन शहरों की है जहां पर टिंडर की सबसे ज्यादा ऐक्टिविटी होती है। यानी वे सबसे स्वाइप कर रहे हैं और सबसे ज्यादा ऐक्टिव हैं। दूसरी लिस्ट उन शहरों को दर्शाती है, जहां पर स्वाइप की दर सबसे अधिक है। यानी कि वे अन्य यूजर्स पर सही स्वाइपिंग कर रहे हैं। टिंडर पर सबसे ऐक्टिव शहरों में 1- दिल्ली एनसीआर, 2- बेंगलुरू, 3- पुणे, 4- मुंबई, 5- कोलकाता और 6- चंडीगढ़ है। भारत के वे शहर जो टिंडर पर सबसे ज्यादा स्वाइप्स राइट करते हैं, उनमें 1- पुणे, 2- दिल्ली एनसीआर, 3- चंडीगढ़, 4- मुंबई, 5- अहमदाबाद और 6- बेंगलुरू शामिल है।
नसीब सैनी
Entertainment
कोर्ट ने दिए सलमान खान के खिलाफ जांच के आदेश
वीडियो बनाने से पहले पत्रकार ने सलमान के बॉडीगार्ड से अनुमति ली थी लेकिन अभिनेता सलमान खान वीडियो बनाता देख गुस्सा हो गए, जिसके कारण उनके बॉडीगार्ड अशोक पांडेय के गाड़ी के पास आकर उनसे मारपीट की और जबरदस्ती मोबाइल छीन लिया


मुंबई,(नसीब सैनी)।
अभिनेता सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड द्वारा पांच महीने पहले टीवी पत्रकार के साथ मारपीट और जबरन मोबाइल छीनने के मामले में बुधवार शाम को अंधेरी के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने डीएन नगर पुलिस को मामले की जांच कर 14 सितम्बर तक रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए हैं।शिकायतकर्ता पत्रकार अशोक पांडेय के अनुसार बीते 24 अप्रैल की सुबह अभिनेता सलमान खान साइकिल पर जा रहे थे। उन्हें देखकर पीछे से गाड़ी से आ रहे पत्रकार अशोक पांडेय ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वीडियो बनाने से पहले पत्रकार ने सलमान के बॉडीगार्ड से अनुमति ली थी लेकिन अभिनेता सलमान खान वीडियो बनाता देख गुस्सा हो गए, जिसके कारण उनके बॉडीगार्ड अशोक पांडेय के गाड़ी के पास आकर उनसे मारपीट की और जबरदस्ती मोबाइल छीन लिया।

हालांकि विवाद बढ़ता देख कुछ समय बाद सलमान ने मोबाइल वापस कर दी। इस घटना के बाद अशोक ने पुलिस में शिकायत की लेकिन पुलिस ने न तो शिकायत लिखी और न ही कोई कार्रवाई की। इसके कारण अब अशोक पांडेय ने अपने वकील के माध्यम से अंधेरी के अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने शिकायत करते हुए सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड के खिलाफ धारा-323 (चोट पहुंचाने), 392 (लूटपाट) और 506 (आपराधिक धमकी) मामला दर्ज करा जांच की मांग की है। इस मामले को कोर्ट ने भी गंभीरता से लेते हुए डीएन नगर पुलिस को जांच करने के आदेश दिए हैं।
नसीब सैनी
Entertainment
भारतीय-अमेरिकी अजीज अंसारी दुनिया के दसवें सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन : फोर्ब्स पत्रिका
दुनिया भर के सिने जगत में ड्वेन जॉनसन, क्रिस हैमस्वर्थ और रॉबर्ट डाउनी जूनियर को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान दिया गया है


लॉस एंजेल्स,(नसीब सैनी)।
भारतीय-अमेरिकी कॉमेडियन अजीज अंसारी को फोर्ब्स पत्रिका ने मौजूदा वित्त वर्ष में दुनिया के दसवें सर्वश्रेष्ठ कॉमेडियन के रूप में नवाजा है। 36 वर्षीय अजीज अंसारी ने एक जून,2018 से एक जून,2019 के बीच एक करोड़ तीस लाख डॉलर कमाकर फोर्ब्स सूची में दसवां स्थान अर्जित किया। इस श्रेणी में पहला स्थान केविन हॉर्ट (पांच करोड़ 60 लाख डॉलर) और दूसरे स्थान पर जेरी सीनफ़ेल्ड (चार करोड़ दस लाख डॉलर) रहे।

फोर्ब्स पत्रिका ने सिने जगत में वार्षिक वरीयता क्रम की सूची में भारत के सिने स्टार अक्षय कुमार को भी एक जून,2018 से एक जून,2019 के बीच आय की दृष्टि से दसवें स्थान पर रखा है। अक्षय ने इस अवधि में छह करोड़ पचास लाख डॉलर अर्जित किए हैं। दुनिया भर के सिने जगत में ड्वेन जॉनसन, क्रिस हैमस्वर्थ और रॉबर्ट डाउनी जूनियर को क्रमश: पहला, दूसरा और तीसरा स्थान दिया गया है।

जनवरी 2018 में अजीज अंसारी पर मीटू अभियान में यौन प्रताड़ना का आरोप लगने के बाद उन्होंने जुलाई में विश्वव्यापी टूर में ख़ासी ख्याति अर्जित की और वह ”रोड टू नोवेहर” के कारण चर्चा में रहे। उनके इस एपिसोड ने अमेरिका के 75 शहरों में धमाल मचाई तो भारत में मुंबई और दिल्ली के अलावा बारह देशों में बहुचर्चित रहा।
नसीब सैनी
-
Top News4 वर्ष पूर्व
आरकेटीसी और अशोक सेल्स के 10 ठिकानों में इनकम टैक्स की दबिश, मची अफरा-तफरी
-
लेख4 वर्ष पूर्व
राणा सांगा के समाधी स्थल की दुर्दशा
-
लेख4 वर्ष पूर्व
योगदर्शन में पांच प्रकार के क्लेश अविद्या, अस्मिता, राग, द्वेष तथा अभिनिवेश।
-
लेख4 वर्ष पूर्व
कबीर दास और मूर्तिपूजा
-
Top News4 वर्ष पूर्व
पुलिस मुठभेड़ पर एसआईटी जांच की मांग पर यूपी सरकार ने दाखिल किया जवाब
-
Top News4 वर्ष पूर्व
सगाई के बाद शादी तोड़ने पर दूल्हा समेत सात के खिलाफ मामला दर्ज
-
लेख4 वर्ष पूर्व
हिन्दू हाथ में इस्लाम की तलवार…..
-
अन्य खबरें4 वर्ष पूर्व
भाजपा नेताओं ने दी मुनि तरुणसागर जी को श्रद्धांजलि