Connect with us

उत्तर प्रदेश

UPPSC ने जारी किये 5 भर्ती परीक्षाओं के RESULT, यहाँ देखें

Published

on

इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 5 भर्ती के रिजल्ट घोषित कर दिए है। इनमें उप क्रीड़ाधिकारी, राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में प्रवक्ता, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा में जीव वैज्ञानिक, प्रवक्ता भौतिक विज्ञान व राजकीय इंटर कॉलेजों में उर्दू प्रवक्ता भर्ती शामिल है। सभी भर्तियों में कुल 21 लोगों का चयन हुआ है। आप भर्तियों में सफल लोगो की सूची आयोग के नोटिस बोर्ड के साथ विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर भी देख सकते है। रिजल्ट यहाँ अपलोड कर दिया गया है । सीधे रिजल्ट देखने के लिये नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें। आपका रिजल्ट डाउनलोड हो जायेगा ।

लिंक – http://uppsc.up.nic.in/View_Notices.aspx?ID=news&N=865
यहां से आप खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तहत उपक्रीड़ाधिकारी के पद पर चयनित अभ्यार्थी का रिजल्ट देख सकते है।

यहां से आप राजकीय आयुर्वेदिक महाविद्यालयों में प्रवक्ता रचना शरीर के एक पद पर चयनित अभ्यार्थी का रिजल्ट देख सकते है। हांलाकि इस पद पर सिर्फ अंकुर दीक्षित का चयन हुआ है।

यहां से आप चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं उत्तर प्रदेश के तहत जीव वैज्ञानिक (बायोलॉजिस्ट) के एक पद पर चयनित अभ्यार्थी का रिजल्ट देख सकते है। हांलाकि इस पद पर सिर्फ भावना वर्मा का चयन हुआ है।

यहां से आप राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता भौतिक विज्ञान के पद पर चयनित अभ्यार्थी का रिजल्ट देख सकते है।

यहां से आप राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता उर्दू के पद पर चयनित अभ्यार्थी का रिजल्ट देख सकते है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Top News

नागरिकता संशोधन एक्ट के विरोध में प्रसपा (लोहिया) के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

–सीसीए से देश की एकता-अखंडता को खतरा, तत्काल लिया जाए वापस: शिवपाल यादव- प्रदर्शन के दौरान प्रसपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, बैरिकेडिंग पर चढ़ने की कोशिश

Published

लखनऊ,(नसीब सैनी)।

नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) के विरोध में देश भर में हो रहे प्रदर्शन के बीच बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने भी इस पर अपना विरोध दर्ज कराया। पार्टी प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय के बाहर उपवास रखकर धरना-प्रदर्शन किया।   

प्रसपा प्रमुख ने इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ जीपीओ तक पैदल मार्च का ऐलान किया। इसको देखते हुए वहां पुलिस बल तैनात कर दिया गया। विधानमंडल सत्र के कारण पुलिस बेहद सतर्कता बरत रही है। प्रदर्शन के दौरान प्रसपा कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प भी हुई और उन्होंने बैरिकेडिंग पर चढ़कर आगे जाने की कोशिश की। इस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और गिरफ्तार किया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि हमने देश में अमन और शांति के लिए उपवास रखा है। नागरिकता संशोधन एक्ट (सीएए) के खिलाफ पूरे देश में विरोध ही नहीं विद्रोह की स्थिति है। सरकार को इसे तत्काल वापस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि सीसीए देश हित में नहीं है। इस कानून से देश की एकता और अखंडता को खतरा है। इसलिए हम इसका विरोध करते हैं। प्रसपा प्रमुख ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते ही संविधान बचाओ-देश बचाओ नारे के साथ विरोध किया जा रहा है। सीएए में मुस्लिमों को सूची से बाहर किया जाना न्याय नहीं है। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि देश में साम्प्रदायिक विभाजन बढ़ रहा है। पूर्वोत्तर से लेकर देश की हिन्दी पट्टी में विरोध के स्वर तेज हो रहे हैं। पूर्वोत्तर में विरोध से आगे बढकर विद्रोह की स्थिति है।

उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी कानून जो सामाजिक सद्भाव, समाजवाद, पंथ निरपेक्षता व संविधान की प्रस्तावना में निहित मूल्यों के विरुद्ध है, अमानवीय, असंवैधानिक व अलोकतांत्रिक है और मेरी उससे असहमति है। संवैधानिक दायरे में रहकर शांतिपूर्ण ढंग से विरोध दर्ज करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है। उन्होंने लोगों से शांति व साम्प्रदायिक सद्भाव बनाए रखने की भी अपील की और कहा कि हमारे असंतोष का लाभ साम्प्रदायिक शक्तियां न उठा सकें।
इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य में विकास ठप है। भ्रष्टाचार, दुष्कर्म, भुखमरी जैसी घटनाओं से मुकाबला करने में सरकार फेल साबित हो रही है। किसान सबसे ज्यादा परेशान हैं।

नसीब सैनी

Continue Reading

Top News

बिजनौर कोर्ट शूटकांड : हाईकोर्ट ने डीजीपी और अपर मुख्य सचिव (गृह) को किया तलब

—दरअसल, बिजनौर में 28 मई को नजीबाबाद में हुई बसपा नेता हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब की हत्या के मुख्य अभियुक्त कुख्यात बदमाश शाहनवाज और उसके साथी जब्बार को पेशी के लिए मंगलवार को दिल्ली पुलिस सीजेएम कोर्ट लायी थी

Published

प्रयागराज,(नसीब सैनी)।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुधवार को बिजनौर सीजीएम कोर्ट में हुए हत्याकांड को संज्ञान में लिया है। हाईकोर्ट ने इस मामले में पुलिस महानिदेशक और प्रमुख सचिव (गृह) को 20 दिसम्बर को तलब किया है। कोर्ट ने कहा है कि जब वह आयें तो सरकार की ओर से न्यायालय की सुरक्षा को लेकर क्या इंतजाम किया गया है, इसके बारे में कोर्ट को बताएं।  जस्टिस सुधीर अग्रवाल व जस्टिस सुनीत कुमार की विशेष खंडपीठ ने इस मामले में सुनवाई करते हुए पूछा है कि इस घटना के बाद अब आने वाले दिनों में न्यायालय परिसर की सुरक्षा के लिए उनके पास क्या इंतजाम हैं। कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर उनके स्तर पर न्यायालय में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था नहीं दी जा सकती तो इसके लिए केंद्र सरकार से बात की जाए।  

दरअसल, बिजनौर में 28 मई को नजीबाबाद में हुई बसपा नेता हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब की हत्या के मुख्य अभियुक्त कुख्यात बदमाश शाहनवाज और उसके साथी जब्बार को पेशी के लिए मंगलवार को दिल्ली पुलिस सीजेएम कोर्ट लायी थी। पेशी के दौरान परिसर में मौजूद मृतक हाजी अहसान की दूसरी पत्नी के पुत्र शाहिल खान ने अपने दो साथियों के संग सीजेएम कोर्ट के अंदर पिस्टलों से गोलियां बरसाकर मुख्य अभियुक्त शाहनवाज की हत्या कर दी। इसमें दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे।

प्रत्यक्षदिर्शियों के मुताबिक सीजेएम योगेश कुमार ने मेज के पीछे छिपकर जान बचाई। शाहनवाज का साथी जब्बार कोर्ट से फरार हो गया। इस घटना से कोर्ट परिसर में हड़कम्प मच गया था। पुलिस की सतर्कता से तीनों आरोपितों को दबोच लिया गया था। इस मामले में एसपी संजीव त्यागी ने लापरवाही बरतने वाले चौकी प्रभारी समेत 18 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। 

नसीब सैनी

Continue Reading

Top News

बिजनौर कोर्ट रूम में हुई हत्या मामले में चौकी प्रभारी समेत 18 पुलिसकर्मी सस्पेंड

—एसपी ने बताया कि कोर्ट में दिनदहाड़े कुख्यात बदमाश शाहनवाज की हत्या के बाद जजी परिसर में सुरक्षा की पोल खुल गई है

Published

बिजनौर,(नसीब सैनी)।

सीजेएम कोर्ट रूम में मंगलवार को पेशी पर आये मुख्तार अंसारी के गुर्गे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस मामले में बुधवार को पुलिस अधीक्षक संजीव त्यागी ने लापरवाही बरतने पर कचहरी पुलिस चौकी चौकी प्रभारी समेत 18 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है। 

एसपी ने बताया कि 28 मई को बसपा नेता एवं प्रापर्टी हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब की सम्पति के विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेज दिया था। जबकि मुख्य आरोपित शाहनवाज और उसका साथी ने दिल्ली की कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था। मंगलवार को दोनों अभियुक्तों को दिल्ली पुलिस पेशी  के लिए सीजेएम कोर्ट लेकर आयी थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान अहसान की दूसरी पत्नी के बेटे शाहील ने अपने दो साथियों के साथ कोर्ट परिसर में अभियुक्तों पर ताबड़तोड़ गोली चला दी। इसमें मुख्य अभियुक्त शाहनवाज की मौत हो गई। दो पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल हुए। फायरिंग से कोर्ट रूम में हड़कम्प मच गया तो शाहनवाज का दूसरा साथी जब्बार मौके से भाग निकला। वहीं, वारदात को अंजाम देने के बाद भाग रहे आरोपितों को पुलिस ने दबोच लिया। आला-ए कत्ल भी बरामद कर लिया गया। 

एसपी ने बताया कि कोर्ट में दिनदहाड़े कुख्यात बदमाश शाहनवाज की हत्या के बाद जजी परिसर में सुरक्षा की पोल खुल गई है। जिन पिस्टलों से शाहनवाज की हत्या की गई है, उसे कोर्ट परिसर में एक महिला लेकर पहुंची थी। और शूटरों को पिस्टल सौंप दी थी। लेकिन कहीं पर भी चेकिंग में उसे पकड़ा नहीं जा सका। इसमें पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इसी के मद्देनजर जजी चौकी प्रभारी समेत 18 पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। साथ यह भी बताया कि पकड़े गए अभियुक्त तीनों एक दूसरे को अपना दोस्त बता रहे हैं। पुलिस तीनों से गहराई से पूछताछ करने में जुटी है। पुलिस तीनों से यह भी पता लगाने में जुटी है कि कोर्ट परिसर में उनके पास पिस्टल कहां से आए और कौन लोग उनके साथ थे। कब से वे हत्या की योजना बना रहे थे। यह सभी बिन्दुओं पर जांच की जा रही है।

नसीब सैनी

Continue Reading

Featured Post

Top News2 वर्ष पूर्व

पूछताछ में खुलासा: इंटर स्टेट साइबर फ्राॅड गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, एटीएम कार्ड बदलकर फर्जी जनरल स्टाेर के नाम पर ली स्वाइप मशीन से करते थे खाते खाली

पूछताछ में खुलासा: इंटर स्टेट साइबर फ्राॅड गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, एटीएम कार्ड बदलकर फर्जी जनरल स्टाेर के नाम पर...

Top News2 वर्ष पूर्व

आरसी फर्जीवाड़ा:पुलिस कैंसिल करेगी गाड़ियाें का पंजीकरण, मालिकों को दोबारा रजिस्ट्रेशन करा कोर्ट से लेनी होगी गाड़ी

आरसी फर्जीवाड़ा:पुलिस कैंसिल करेगी गाड़ियाें का पंजीकरण, मालिकों को दोबारा रजिस्ट्रेशन करा कोर्ट से लेनी होगी गाड़ी

Top News2 वर्ष पूर्व

हमला करके गंभीर चोट पहुँचाने व मोबाइल छीनने के चार आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने सामूहिक हमला करके गंभीर चोट पहुँचाने व मोबाइल छीनने के चार आरोपियो को गिरफ्तार किया...

Top News2 वर्ष पूर्व

नशीली दवाईयां बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार

Top News3 वर्ष पूर्व

सिपाही पेपर लीक मामले में 2 लाख रुपए का ईनामी अपराधी मुजफ्फर अहमद सीआईए-1 पुलिस द्वारा जम्मु से गिरफ्तार

सिपाही पेपर लीक मामले में कैथल पुलिस को बडी कामयाबी

Recent Post

Trending

Copyright © 2018 Chautha Khambha News.

Speed up and optimize your PC with CCleaner

CCleaner is the number one tool for cleaning your PC.
It protects your privacy and makes your computer faster and more secure.

Web Design BangladeshBangladesh online Market