ऋषिकेश
आत्मनिर्भरता से महिलाओं का बचेगा सम्मान: उनियाल

ऋषिकेश, 04 जून।
भारत की नारी का सम्मान कानून से नहीं आत्मनिर्भरता से होगा। देश संकटकाल के दौर से गुजर रहा है, जिसमें सबसे बड़ा संकट भारत की महिलाओं पर पड़ रहा है। आए दिन महिलाएं दुराचार की शिकार हो रही है, जिससे निपटने के लिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है
सोमवार को ढालवाला में स्थित पुष्पा बडेरा विद्या मंदिर में दुर्गा वाहिनी के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन मुख्य वक्ता के रूप में विश्व हिन्दू परिषद के डा.सावित्री उनियाल ने यह विचार व्यक्त किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लव जिहाद जैसे मुद्दे आज देश में विकराल रूप ले चुके हैं। उन्होंने कहा कि शौर्य प्रशिक्षण प्राप्त कर महिलाएं अपनी रक्षा करने में निश्चित तौर पर सफल होगी। उन्होंने कहा कि लव जिहाद और धर्मांतरण के कारण देश की अखंडता पर भी खतरा मंडरा रहा है आज राजनीतिक दल इस मुद्दे को लेकर पूरी तरस से चुप हो गए हैं। शिविर के अंतिम दिन शिविर में प्रतिभाग कर रही बहनों ने शांतिकुंज द्वारा आयोजित गायत्री हवन में भी अपनी आहुति दी। इस अवसर पर शिविर व्यवस्था प्रमुख ममता गोयल, ने लव जेहाद धर्म परिवर्तन जैसे मुद्दो को लेकर जनजागरण करने का संकल्प भी करवाया।
चौथा खंभा न्यूज़ .com / नसीब सैनी/अभिषेक मेहरा
Top News
मोबाइल पर चिपके रहने की आदत जेब पर भारी
—टैरिफ प्लान महंगा होने की जानकारी के बाद कल रात तक बहुत से उपभोक्ताओं ने अपने प्लान रिन्यू करा लिए

ऋषिकेश,(नसीब सैनी)।
मोबाइल पर चिपके रहने की आदत अब जेब पर भारी पड़ेगी। टेलीकॉम कंपनियों के घाटे की मार उपभोक्ताओं के ऊपर पड़नी शुरू हो गई है। कंपनियों मंगलवार से अपने प्रीपेड टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हैं।

उपभोक्ताओं का फोन पर बात करना और इंटरनेट चलाना अब महंगा हो जाएगा। टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले दिनों घाटे की बात कहते हुए टैरिफ बढ़ाने की बात कही थी। एयरटेल और वोडाफोन ने बढ़े हुए टैरिफ प्लान लांच कर दिए हैं। टैरिफ प्लान महंगा होने की जानकारी के बाद कल रात तक बहुत से उपभोक्ताओं ने अपने प्लान रिन्यू करा लिए। प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले अंकुर ने एक साल का प्लान लिया। उनका कहना था कि अभी यह प्लान 1699 रुपये का है लेकिन तीन दिसंबर से इस पर 699 रुपये बढ़ रहे हैं।

वेब डिजाइनर मंयक ने भी अपना मोबाइल रात में ही रिचार्ज करा लिया। उनका कहना था कि एक हफ्ते बाद उनका प्लान समाप्त हो रहा था, ऐसे में सात सौ रुपये अधिक देने का कोई लाभ नहीं है। मोबाइल रिचार्ज करने वाले सुमित अग्रवाल ने बताया कि शाम से बहुत से ग्राहक टैरिफ बढ़ने की जानकारी कर चुके हैं। एक दर्जन से अधिक लोगों ने पूरे साल वाला प्लान रिन्यू कराया है। टेलीकॉम कंपनियों की यह कवायद जनता के लिए तो भारी बोझ होगी ही, साथ ही सरकार के खिलाफ़ भी दूरगामी परिणाम ला सकती है।
नसीब सैनी
Top News
सोनिया गांधी के खिलाफ हरियाणा सीएम की टिप्पणी से कांग्रेस में आक्रोश
—पार्टी ने खट्टर के बयान को असंसदीय एवं निंदनीय करार देते हुए उनसे देश की सभी महिलाओं से माफी मांगने की मांग की


ऋषिकेश,(नसीब सैनी)।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की कथित अपमानजनक टिप्पणी पर कांग्रेसी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। पार्टी ने खट्टर के बयान को असंसदीय एवं निंदनीय करार देते हुए उनसे देश की सभी महिलाओं से माफी मांगने की मांग की। यह दावा भी किया कि विधानसभा के इस चुनाव में हरियाणा की महिलाएं खट्टर को उनकी महिला विरोधी सोच के लिए सबक सिखाएंगी।

कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष व एआईसीसी के सदस्य जयेंद्र रमोला, प्रदेश महासचिव जयपाल जाटव,नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष शिव मोहन मिश्र व युवा कांग्रेस नेता एवं प्रदेश सोशल मीडिया के सह संयोजक गौतम नौटियाल ने मंगलवार को जारी अलग-अलग बयान में कहा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ अपने तुच्छ बयान, महिलाओं के अपमान और असामाजिक सोच के लिए मुख्यमंत्री खट्टर को देश की समस्त महिलाओं से माफी मांगनी चाहिए। मुख्यमंत्री खट्टर के लिए महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करना कोई नई बात नहीं है। लेकिन कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ जो टिप्पणी उन्होंने की है वह पूरे नारी समाज का घोर अपमान है।

उन्होंने मुख्यमंत्री खट्टर को यह चेतावनी भी दी कि हरियाणा की आधी आबादी आगामी 21 अक्तूबर को भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार है।
नसीब सैनी
Top News
महंगा पड़ रहा प्याज,लहसुन का तड़का
—ऋषिकेश की बड़ी(थोक) सब्जी मंडी में प्याज व लहसुन कम मात्रा में आ रहा है, जिससे थोक बाजार में दाम चढ़ते जा रहे हैं


ऋषिकेश,(नसीब सैनी)।
प्याज उपभोक्ताओं की आखों में लगातार आंंसू ला रहा है और दाल व सब्जी में प्याज ,लहसुन का स्वाद महंगा हो गया है। प्याज और लहसुन की ऊंची कीमत से लोगों का जायका बिगड़ रहा है। फुटकर में कारोबारी मनमानी कीमत वसूल रहे हैं। बाजार में लोग भाव पूछकर आगे बढ़ रहे हैं। महंगाई की मार से आम जनता बेहाल है लेकिन सरकार को इसकी सुध नहीं है।

मंगलवार को ऋषिकेश की सब्जी मंडी में प्याज 60 रुपये प्रति किलो तक के भाव पर जा पहुंचा। लहसुन ने भी जबरदस्त उछाल मारा है। इसकी कीमत 200 से लेकर 240 रुपये प्रतिकिलो रही। बारिश का सीजन लम्बा खिंचने के कारण थोक बाजार में लहसुन, प्याज की आमद कम होने से दाम बढ़ते जा रहे हैं। खुले बाजार में प्याज 60 से 70 रुपये प्रति किलो व लहसुन का भाव सौ से 200 से 240 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। महंगाई के चलते लहसुन, प्याज आम आदमी की पहुंच से दूर होता जा रहा है। प्याज के दाम पिछले एक माह से चढ़ते जा रहे हैं। लहसुन, प्याज ने थोक बाजार को हिला दिया है।

ऋषिकेश की बड़ी(थोक) सब्जी मंडी में प्याज व लहसुन कम मात्रा में आ रहा है, जिससे थोक बाजार में दाम चढ़ते जा रहे हैं। मंडी में एक सप्ताह पहले प्याज 3-4 हजार रुपये प्रति कुंतल में आ रहा था। मंगलवार को थोक बाजार में प्याज की कीमत 4500 से 5000 रुपये प्रति कुंतल रही। यह फुटकर की दुकानों में पहुंचने तक 60 से 70 रुपये प्रति किलो की हो गई।

सब्जी विक्रेता यशवीर सिंह , महेंद्र व जितेन्द्र ने बताया कि ज्यादातर लोग भाव सुनकर ही आगे बढ़ जाते हैं। जरूरत के अनुसार यदि लोग प्याज खरीदें तो सब्जी का पूरा बजट प्याज में लग जाता है। ऐसे में लोग ग्राम में प्याज की खरीदारी कर रहे हैं। वैसे भी जब थोक में महंगा प्याज मिल रहा है तो फुटकर में दाम बढ़ेंगे। व्यापारियों का कहना है कि यह अभी और महंगा होगा।
नसीब सैनी
-
Top News2 वर्ष पूर्व
आरकेटीसी और अशोक सेल्स के 10 ठिकानों में इनकम टैक्स की दबिश, मची अफरा-तफरी
-
लेख2 वर्ष पूर्व
राणा सांगा के समाधी स्थल की दुर्दशा
-
Top News2 वर्ष पूर्व
पुलिस मुठभेड़ पर एसआईटी जांच की मांग पर यूपी सरकार ने दाखिल किया जवाब
-
अन्य खबरें3 वर्ष पूर्व
भाजपा नेताओं ने दी मुनि तरुणसागर जी को श्रद्धांजलि
-
लेख3 वर्ष पूर्व
कबीर दास और मूर्तिपूजा
-
लेख2 वर्ष पूर्व
योगदर्शन में पांच प्रकार के क्लेश अविद्या, अस्मिता, राग, द्वेष तथा अभिनिवेश।
-
Top News2 वर्ष पूर्व
राम मंदिर, अनुच्छेद 370 और समान नागरिक संहिता मुद्दों पर राजनीति कब तक
-
Top News3 वर्ष पूर्व
सगाई के बाद शादी तोड़ने पर दूल्हा समेत सात के खिलाफ मामला दर्ज