खेल
कोलकाता। भारत की मुख्य राष्ट्रीय टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने सभी हितधारकों

चेन्नई। अपने कप्तान और डुबकी किंग प्रदीप नरवाल के बेहतरीन प्रदर्शन और मजबूत डिफेंस के साथ पटना पाइरेट्स ने मजबूत गुजरात फार्च्यूनजाएंट्स को करारी मात देकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-5 का फाइनल जीतते हुए खिताबी हैट्रिक पूरी कर ली है। प्रो-कबड्डी लीग के सीजन-3 और सीजन-4 की विजेता पटना ने जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शनिवार को खेले गए खिताबी मैच में गुजरात को 55-38 से मात देकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। प्रदीप ने इस मैच में कुल 19 रेड अंक हासिल किए।
पटना को इस जीत के बाद पांच करोड़ रुपये की ईनामी राशि मिली जबकि गुजरात के हिस्से उपविजेता के तौर पर 1.5 करोड़ रुपये की रकम आई। पूरी लीग में अपने बेहतरीन डिफेंस के दम पर अच्छी-अच्छी टीमों को घूल चटा चुकी गुजरात का डिफेंस इस मैच में प्रदीप को रोक नहीं पाया। मोनू गोयत ने दो रेड अंक लेकर पटना का खाता खोला, लेकिन अगले ही पल में राकेश नरवाल ने सुपर रेड मारकर तीन अंक लेते हुए गुजरात को 3-2 से आगे कर दिया।
इस बढ़त को सचिन तंवर, सुकेश और राकेश ने सफल रेड मारते हुए बरकरार रखा। सुकेश ने अंत में सुपर रेड मारकर पटना के पाले में बचे खिलाडिय़ों को बाहर करते हुए ऑल आउट करते हुए गुजरात को 9-3 से मजबूती दे दी। एक समय पर दोगुने अंकों के अंतर से पीछे चल रही पटना को विजय, मोनू और प्रदीप ने संभाला। इस मैच में पटना का डिफेंस भी काम कर रहा था। प्रदीप ने गुजरात को ऑल आउट करते हुए स्कोर 15-15 से बराबर कर दिया।
अपनी खिताबी हैट्रिक की कोशिश में लगी पटना ने इसके बाद अपने डिफेंस से गुजरात के रेडरों को आउट करते हुए और मोनू तथा प्रदीप के अच्छे खेल के दम पर पहले हाफ की समाप्ति 21-18 के स्कोर के साथ की। दोनों टीमों के बीच मैच रोमांचक हो गया था। दूसरे हाफ की शुरुआत में प्रदीप ने फजेल को आउट कर गुजरात को लगभग ऑल आउट की कगार पर ला खड़ा किया। अगले ही पल गुजरात का अंतिम रेडर असफल हुआ और पटना ने 28-21 से मजबूत बढ़त बना ली।

Top News
एलीट महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप:पति के मोटिवेशन से पहली बार रिंग में उतरी थीं साेनिया अब बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पंच का दम दिखाने पहुंची
एलीट महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप:पति के मोटिवेशन से पहली बार रिंग में उतरी थीं साेनिया अब बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पंच का दम दिखाने पहुंची

हिसार। सेंट जाेसेफ इंटरनेशनल स्कूल में हाेने वाली एलीट महिला राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में 50 से अधिक नेशनल और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल विजेता बाॅक्सर भी हिसार पहुंचे हैं। द्राेणाचार्य अवाॅर्डी सागरमल धायल और अर्जुन अवाॅर्डी अली कमर भी खिलाड़ियाें के साथ पहुंचे। चंडीगढ़ से पहुंची सोनिया भी अपने मुक्कों का दम दिखाने के लिए पहुंची है।

स्टेट लेवल के बॉक्सर रहे हिसार के विकास कुमार ने बताया कि पत्नी सोनिया और बेटी काे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गाेल्ड दिलाने के लिए रोज 7 से 8 घंटे तक प्रैक्टिस कराते हैं। पत्नी जहां भी चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जाती हैं, वह साथ ही हाैसला बढ़ाने पहुंचते हैं।
बाॅक्सर विकास ने अपनी पत्नी और बेटी काे खुद दी ट्रेनिंग, अब नाम राेशन कर रहीं बेटी और पत्नी
मैं मूल रूप से चंडीगढ़ की हूं। मेरी शादी हिसार की साकेत काॅलाेनी के स्टेट स्तरीय बाॅक्सर विकास कुमार के साथ हुई थी। अब मैं परिवार के साथ चंडीगढ़ रह रही हूं। शादी के बाद बेटी ने जन्म लिया। पति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल हासिल कर देश का नाम राेशन करना चाहते थे मगर वर्ष 2016 में किसी कारणवश: उन्हें बाॅक्सिंग छाेड़नी पड़ी। पति ने उसे बाॅक्सर बनने के लिए प्रेरित किया। मगर वह तैयार नहीं थी। पति के बार-बार मोटिवेट करने पर मैं प्रैक्टिस करने के लिए तैयार हुई। पति ने घर के पार्क में बाॅक्सिंग के गुर सिखाने शुरू किए, जिसका नतीजा यह रहा कि अब तक नेशनल स्तर की पांच चैंपियनशिप में मेडल हासिल कर चुकी हूं। अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में भी हिस्सा लेने पहुंची हूं। उम्मीद है कि मेडल हासिल कर नाम राेशन करूंगी। पति बेटी तृप्ति काे भी बाॅक्सिंग के गुर दे रहे हैं” -साेनिया, अंतरराष्ट्रीय बाॅक्सर।
साेनिया की उपलब्धि
- वर्ष 2018 में चंडीगढ़ में हुई नेशनल बाॅक्सिंग चैंपियनशिप में गाेल्ड।
- केरला में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया।
- वर्ष 2019 में जयपुर में हुई नेशनल चैंपियनशिप में गाेल्ड।
- वर्ष 2019 में चंडीगढ़ में हुई नेशनल स्तरीय चैंपियनशिप में गाेल्ड।
- स्टेट स्तरीय 13 से अधिक चैंपियनशिप में गाेल्ड।
प्रतियाेगिता में ये नामी बाॅक्सर और काेच भी पहुंचे
- सोनिया लाठर बॉक्सर रेलवेज वर्ल्ड चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट और अर्जुन अवॉर्डी।
- मंजू रानी रेलवेज बॉक्सर वर्ल्ड चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट।
- जमुना बोरो, वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रांज मेडल विजेता।
- सिमरनजीत कौर ओलिंपियन।
- पूजा रानी, हरियाणा बॉक्सर 2 टाइम एशियन चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट, ओलंपियन।
- सरजू बाला, मणिपुर बॉक्सर वर्ल्ड चैंपियनशिप सिल्वर मेडल विनर।
- शिक्षा रेलवेज बॉक्सर एशियन चैंपियनशिप ब्रॉन्ज मेडलिस्ट।
- ज्योति रेलवेज बॉक्सर यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट।
- अनामिका रेलवेज बॉक्सर यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप सिल्वर मेडलिस्ट।
Top News
जिले के तीन स्टूडेंट्स ने फतेह की 6111 मीटर ऊंची माउंट यूनम चोटी, डीईओ ने किया सम्मानित
माइनस 90 टेंपरेचर में बोतल में जम गया था पानी सांस लेना था मुश्किल फिर भी नहीं हारी हिम्मत

हिसार। हाैसला बुलंद हो तो बड़े से बड़ा लक्ष्य काे हासिल किया जा सकता है। जिले के तीन प्रतिभागियों ने माउंट यूनम की 6111 मीटर ऊंची चोटी को फतह कर तिरंगा फहरा कर जिले का नाम राेशन किया है। यह सब बातें जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग ने लघु सचिवालय स्थित कार्यालय में आायाेजित सम्मान समारोह के दाैरान विद्यार्थियाें काे प्राेत्साहित करते हुए कही।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के चयनित दिव्यांग विद्यार्थियाें काे 28 सितंबर काे झंडी दिखाकर रवाना किया था और 11 अक्टूबर माउंट यूनम की चाेटी पर पहुंच कर फतह की। जिसमें जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पटेल नगर से सुप्रिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहबलपुर से राजकुमार और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मंगाली से रिंकू ने माउंट यूनम को फतेह करने के लिए भाग लिया था। समाराेह के दाैरान तीनाें विद्यार्थियों ने बताया तेज बर्फबारी व ठंडी हवाओं का सामना करते उन्हाेंने माउंट यूनम की चोटी को फतह किया।
वहां ऑक्सीजन की कमी थी, जिस कारण सांस लेना अत्यधिक कठिन था। माइनस 8 से 9 डिग्री तापमान होने के कारण हमारी बोतल का पानी भी जम गया था। कार्यक्रम संयोजक भूपेंद्र दलाल, संगीता दलाल, हरकेश वर्मा, सुनीता, प्राचार्य सुनीता, प्रवक्ता राजबाला, प्राचार्य अजय कुमार व राजपाल सिंह माैजूद रहे।
Top News
हरियाणा ने विश्व में खेलों के क्षेत्रों में हासिल किया एक मुकाम:संदीप सिंह
खेल मंत्री संदीप सिंह ने अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज में गोल्ड जीतने पर हरियाणा के हॉकी खिलाडिय़ोंं को प्रंशसा पत्र देकर किया सम्मानित, हरियाणा के महिला टीम ने हासिल किया दूसरा स्थान

कुरुक्षेत्र 7 अक्टूबर हरियाणा के खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा प्रदेश ने खेलों के क्षेत्र में पूरे विश्व में एक मुकाम हासिल किया है। इस प्रदेश के हॉकी खिलाडिय़ों ने विशेष तौर पर अपना सिक्का मनवाने का काम किया है। इन खिलाडिय़ों को राज्य सरकार हर प्रकार की सुविधाएं देने का काम कर रही है।
खेल मंत्री संदीप सिंह ने कुरुक्षेत्र में 23 सितंबर से 30 सिंतबर 2021 में हुई अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज हॉकी प्रतियोगिता में हरियाणा की पुरुष हॉकी के प्रथम स्थान तथा महिला हाकी टीम द्वारा दूसरा स्थान हासिल करने के बाद बधाई दे रहे थे। इससे पहले खेल मंत्री संदीप सिंह ने खेल विभाग की तरफ से पंचकुला में आयोजित सम्मान समारोह में हाकी खिलाडिय़ों को प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया। खेल मंत्री ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाणा की हाकी टीम में अधिकतर खेल विभाग के हाकी प्रशिक्षक ही खेल रहे थे। देश में हरियाणा की एक मात्र राज्य है जहां सिविल सर्विसेज की टीमों में प्रशिक्षक ही खेल रहे थे।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की खेल नीति से देश के सभी खिलाड़ी व राज्य प्रभावित है और सभी खिलाडिय़ों की इच्छा रहती है कि हरियाणा प्रदेश की तरफ से खेला जाएं। उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह में 63 प्रशिक्षकों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रंशसा पत्र देकर सम्मानित किया गया है। इस प्रतियोगिता में वीरेंद्र सिंह, सोहन लाल, प्रदीप मोर, रविंद्र श्योंकद, वीरेंद्र कुमार ने शानदार खेल का प्रर्दशन किया है। हॉकी प्रशिक्षक सोहन लाल ने कहा कि अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में 28 व महिला वर्ग में 10 टीमों ने भाग लिया था। इस सम्मान समारोह में 63 प्रशिक्षकों को सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि पर खेल विभाग के खेल निदेशक पकंज नैन, उपनिदेशक सुनीता, साई के सीनियर हाकी प्रशिक्षक गुरविंद्र सिंह ने भी बधाई दी है।
-
Top News4 वर्ष पूर्व
आरकेटीसी और अशोक सेल्स के 10 ठिकानों में इनकम टैक्स की दबिश, मची अफरा-तफरी
-
लेख4 वर्ष पूर्व
राणा सांगा के समाधी स्थल की दुर्दशा
-
लेख4 वर्ष पूर्व
योगदर्शन में पांच प्रकार के क्लेश अविद्या, अस्मिता, राग, द्वेष तथा अभिनिवेश।
-
लेख5 वर्ष पूर्व
कबीर दास और मूर्तिपूजा
-
Top News4 वर्ष पूर्व
पुलिस मुठभेड़ पर एसआईटी जांच की मांग पर यूपी सरकार ने दाखिल किया जवाब
-
Top News5 वर्ष पूर्व
सगाई के बाद शादी तोड़ने पर दूल्हा समेत सात के खिलाफ मामला दर्ज
-
लेख4 वर्ष पूर्व
हिन्दू हाथ में इस्लाम की तलवार…..
-
अन्य खबरें4 वर्ष पूर्व
भाजपा नेताओं ने दी मुनि तरुणसागर जी को श्रद्धांजलि