झारखण्ड
झारखंड: भूख से मरी बच्ची की मां को गांव से बाहर निकाला

सिमडेगा | झारखंड के सिमडेगा जिले के एक गांव में 28 सितंबर को कथित तौर पर भूख के कारण मौत का शिकार हुई 11 साल की बच्ची की मां को उसके गांव से बाहर निकाल दिया गया है। खबरों के मुताबिक, स्थानीय लोगों ने महिला पर गांव की बदनामी करने का आरोप लगाया है। डरी सहमी महिला ने बाद में पंचायत घर में आश्रय लिया है।
सिमडेगा जिला प्रशासन ने स्थानीय अधिकारियों से मामले की जांच करने को कहा है।
खाद्य सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर काम कर रहे एक संगठन द्वारा 15 अक्टूबर को खबर दिखाने के बाद मामला सामने आया था।
बच्ची की मां ने एक बयान में कहा था कि उसकी बेटी की मौत भूख के कारण हुई है। साथ ही उसके परिवार को सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत दुकानदार ने खाद्य अनाज नहीं दिया क्योंकि उसका आधार कार्ड, राशन कार्ड से जुड़ा हुआ नहीं था।
सिमडेगा जिला प्रशासन ने अब तक कहा है कि बच्ची संतोषी मलेरिया से पीड़ित थी और उसी बीमारी के कारण उसकी मौत हुई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने हालांकि दावे को खारिज कर दिया है।
झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को सिमडेगा जिले का दौरा किया था और उपायुक्त मंजुनाथ भजनतरी से कथित तौर पर भूख से हुई मौत के मामले में विस्तृत जांच रपट की मांग की थी।
बच्ची की मौत के बाद राज्य सरकार ने घोषणा की थी कि पीडीएस दुकानों पर खाद्य अनाज पहचान पत्र दिखाकर वितरित किया जाएगा।
आईएएनएस

Top News
रांची : स्कूल जा रही छात्रा का सरेआम अपहरण
–मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ झा मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली।


रांची,(नसीब सैनी)।
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के चाय बागान की रहने वाली एक स्कूली छात्रा का शनिवार सुबह अपहरणकर्ताओं ने मारुति वैन से अपहरण कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार छात्रा सुबह स्कूल जा रही थी। इसी दौरान छात्रा को अपराधियों ने जबरन अगवा कर लिया। छात्रा को अपहरण करते पीछे से आ रही काली नगर की दूसरी छात्रा ने देखा, जिसके बाद वह भाग कर अपने घर गई और परिजनों को घटना की सूचना दी । सूचना मिलने के बाद नामकुम थानेदार प्रवीण कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली ।

मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी ऋषभ झा मौके पर पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ली।
एसपी (ग्रामीण) ने बताया कि छात्रा को सकुशल बरामद करने के लिए छापेमारी और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अपहरण के बाद सीमावर्ती इलाके को सील कर दिया गया है। जमशेदपुर और रांची रिंग रोड की तरफ जाने वाले हर रास्ते में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। वैन सिल्वर कलर की बताई जा रही है।
नसीब सैनी
Top News
कड़ी सुरक्षा के साथ मतदान कर्मी रवाना, दुर्गम इलाकों में हेलीकॉप्टर से भेजे गये कर्मी
–इस दौरान डीसी संदीप सिंह ने बताया कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में जिन पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी लगी थी, उन्हें मंगलवार की रात ही रामगढ़ शहर बुला लिया गया था


रामगढ़,(नसीब सैनी)।
रामगढ़ जिला में विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 12 दिसम्बर को होने वाले मतदान कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली है। बुधवार की सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने की व्यवस्था की गयी। बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम क्षेत्रों में बनाये गये क्लस्टर तक कर्मियों को पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का सहारा लिया गया।रामगढ़ और बड़कागांव विधानसभा में गुरुवार को सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू होना है।

मतदान से पूर्व जिला प्रशासन ने समय पर पोलिंग पार्टी को रवाना कर दिया। जिला प्रशासन ने बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के दुर्गम स्थानों पर हेलीकॉप्टर से बुधवार को सुबह 5:00 बजे पोलिंग पार्टियों को भेज दिया। इसके बाद रामगढ़ और पतरातू इलाके में सड़क मार्ग से भेजे जाने वाले पोलिंग पार्टियों को गाड़ियों से भेजा गया। पोलिंग पार्टियों को रास्ते में कहीं दिक्कत न हो और उन्हें जाम की समस्या से बचाने के लिए कई रास्तों पर नो इंट्री जोन बनाया गया। रामगढ़ शहर में सुबह 5:00 बजे से 11:00 बजे तक मेन रोड पर नो एंट्री जोन बनाया गया था। रामगढ़ कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम से सुभाष चौक तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे गए थे।

इस दौरान डीसी संदीप सिंह ने बताया कि बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र के जंगली क्षेत्र में जिन पोलिंग पार्टियों की ड्यूटी लगी थी, उन्हें मंगलवार की रात ही रामगढ़ शहर बुला लिया गया था। इसके अलावा शहर में भी हर क्लस्टर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पोलिंग पार्टियों के साथ सुरक्षा कर्मियों को भी रवाना किया गया है। क्लस्टर से बूथ पर जाने के दौरान हर पोलिंग पार्टी के साथ उनके सुरक्षाकर्मी भी साथ भेज दिये गये हैं। फिलहाल सुरक्षाकर्मियों को और मतदान कर्मियों को क्लस्टर पर रोका गया है। गुरुवार की सुबह 3:00 बजे तक मतदान केंद्र पर इन टीमों को पहुंचाने का जिम्मा सुरक्षाकर्मियों को दिया गया है।
नसीब सैनी


रांची,(नसीब सैनी)।
झारखंड के नये विधानसभा भवन में बुधवार की देर शाम भीषण आग लग गयी। आग भवन की दूसरी मंजिल पर लगी है। आग लगने के कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और फायर ब्रिगेड सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं और आग पर काबू करने के लिए काफी मशक्कत कर रही हैं। एसएसपी अनीष गुप्ता ने बताया कि नये विधानसभा भवन के दूसरे तल्ले पर आग लगी है। शॉट सर्किट से आग लगने की आशंका है। वैसे अभी कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल उस पर काबू पाने के प्रयास किये जा रहे हैं। जल्द ही उस पर काबू पा लिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि झारखंड राज्य के गठन के 19 साल बाद इसे अपना नया विधानसभा भवन मिला है। इस तीन मंजिला इमारत का निर्माण 465 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। तीन माह पहले 12 सितम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन किया था। राज्य में 14 वर्ष तक राजनीतिक अस्थिरता रहने के कारण झारखंड को अपना नया विधानसभा भवन नहीं मिल पाया था। नए विधानसभा भवन के निर्माण को लेकर बाधाएं और चुनौतियां थीं परंतु वर्तमान सरकार ने दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाते हुए सारी बाधाओं और चुनौतियों को स्वीकार कर राज्य की सबसे बड़ी पंचायत विधानसभा के निर्माण का रास्ता साफ किया था और झारखंड का नया विधानसभा भवन बनकर तैयार हुआ था।

देश का पहला पेपरलेस विधानसभा 39 एकड़ में 465 करोड़ की लागत से रांची के कूटे में देश का पहला पेपरलेस विधानसभा भवन बनकर तैयार हुआ है। 220 वर्ग मीटर क्षेत्र में बने भवन पर 37 मीटर ऊंचा गुम्बद और झारखंड की कला संस्कृति की झलक खुद में समेटे हुए है। मुख्य गुम्बद पर आदिवासी समुदाय की मूल अवधारणा जल, जंगल और जमीन को स्थानीय सोहराय चित्रकारी से प्रदर्शित किया गया है। दो भागों में 162 सदस्यों के बैठने की व्यवस्था की गई है। 22 मंत्री कक्ष, 17 विधानसभा समिति कक्ष, मुख्य सचेतक, विधानसभा के पदाधिकारियों, कर्मचारियों के लिए माकूल प्रबंध किए गए हैं।
नसीब सैनी
-
Top News2 वर्ष पूर्व
आरकेटीसी और अशोक सेल्स के 10 ठिकानों में इनकम टैक्स की दबिश, मची अफरा-तफरी
-
लेख2 वर्ष पूर्व
राणा सांगा के समाधी स्थल की दुर्दशा
-
Top News2 वर्ष पूर्व
पुलिस मुठभेड़ पर एसआईटी जांच की मांग पर यूपी सरकार ने दाखिल किया जवाब
-
अन्य खबरें3 वर्ष पूर्व
भाजपा नेताओं ने दी मुनि तरुणसागर जी को श्रद्धांजलि
-
लेख3 वर्ष पूर्व
कबीर दास और मूर्तिपूजा
-
लेख2 वर्ष पूर्व
योगदर्शन में पांच प्रकार के क्लेश अविद्या, अस्मिता, राग, द्वेष तथा अभिनिवेश।
-
Top News2 वर्ष पूर्व
राम मंदिर, अनुच्छेद 370 और समान नागरिक संहिता मुद्दों पर राजनीति कब तक
-
Top News3 वर्ष पूर्व
सगाई के बाद शादी तोड़ने पर दूल्हा समेत सात के खिलाफ मामला दर्ज