गोवा
पार्रिकर बोले- इंदिरा गांधी ने 1971 में पाक कोअच्छा सबक सिखाया था

पणजी। दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नेतृत्व की सराहना करते हुए गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षामंत्री मनोहर पार्रिकर ने मंगलवार को कहा कि 1971 में एक अच्छा सबक मिलने के बावजूद पाकिस्तान अभी तक उसे समझ नहीं पाया है। राज्य की राजधानी में राष्ट्रीय एकता दिवस और राष्ट्रीय संकल्प दिवस के संयुक्त आयोजन में पर्रिकर ने कहा, इंदिरा गांधी ने देश को अच्छा नेतृत्व दिया। 1971 में उन्होंने हमारे दुश्मन को पश्चिमी सीमा पर एक अच्छा सबक सिखाया था, लेकिन पाकिस्तान ने अभी तक उससे कोई भी सबक नहीं लिया है।
1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के परिणामस्वरूप पूर्वी पाकिस्तान मुक्त होकर बांग्लादेश बन गया। राष्ट्रीय संकल्प दिवस को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के रूप में मनाया जाता है, जबकि राष्ट्रीय एकता दिवस भारत के पहले गृहमंत्री सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है।

Top News
गोवा में मिग -29के विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित
—दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकालने में कामयाब रहे
—दुर्घटना में शामिल विमान फाइटर जेट का ट्रेनर संस्करण था


पणजी,(नसीब सैनी)।
गोवा में शनिवार को आईएनएस हंसा से प्रशिक्षण मिशन के तहत उड़ान भरने के तुरंत बाद भारतीय नौसेना का एक मिग-29के ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह दुर्घटना डाबोलिम में हुई। हालांकि दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे। दुर्घटना में शामिल विमान फाइटर जेट का ट्रेनर संस्करण था।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि ट्रेनर विमान के इंजन में आग लग गई। डाबोलिम में एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान आईएनएस हंसा से उड़ान भरने के तुरंत बाद इस मिग 29के ट्रेनर विमान के इंजन में आग लग गई। विमान के दोनों पायलट कैप्टन एम. श्योखंड और लेफ्टिनेंट कमांडर दीपक यादव सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब रहे।

विमान का मलबा जिस इलाके में फैला हुआ है, वह पठारी और खुला इलाका है। फिलहाल प्रशासन ने इलाके को खाली करा लिया है। विस्तृत व्योरे की प्रतीक्षा है।
नसीब सैनी
Top News
सुप्रीम कोर्ट ने तरुण तेजपाल की अर्जी खारिज की, चलेगा यौन उत्पीड़न का केस
तरुण तेजपाल के खिलाफ गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान लिफ्ट में अपने एक महिला सहकर्मी का यौन शोषण करने का केस चल रहा है


नई दिल्ली,(नसीब सैनी)।
सुप्रीम कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोपित पत्रकार तरुण तेजपाल की अपने खिलाफ चल रहे मामलों को निरस्त करने की मांग करनेवाली याचिका खारिज कर दिया है। कोर्ट ने गोवा के ट्रायल कोर्ट को निर्देश दिया है कि वह छह महीने के अंदर ट्रायल पूरा करें। पिछले 6 अगस्त को कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।

तरुण तेजपाल ने अपने खिलाफ गोवा में चल रहे मुकदमे को निरस्त करने की मांग की थी। तेजपाल ने बांबे हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी जिसमें हाईकोर्ट ने रेप के आरोपों को निरस्त करने की याचिका खारिज कर दी थी। याचिका में तेजपाल ने कहा था कि पीड़िता के बयानों और वीडियो रिकार्डिंग में एकरुपता नहीं है।

तरुण तेजपाल के खिलाफ गोवा में एक कार्यक्रम के दौरान लिफ्ट में अपने एक महिला सहकर्मी का यौन शोषण करने का केस चल रहा है।
नसीब सैनी
NEWS
गोवा में नए मुख्यमंत्री को लेकर सियासत तेज, भाजपा और कांग्रेस ने पेश किया सरकार बनाने का दावा
गौरतलब है कि गोवा में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं। भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन, कांग्रेस से सुभाष शिरोडकर और दयानंद सोप्ते के इस्तीफा देने के चलते सूबे में अब 36 विधायक ही बचे हैं

नई दिल्ली,गोवा के मुख्यमंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर के नबाद सूबे में नए मुख्यमंत्री को लेकर सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस और भाजपा ने देर रात अपने विधायक दल की बैठक बुलाई ताकि नए मुख्यमंत्री उम्मीदवार का चयन हो सके लेकिन दोनों ही पार्टियों में आम सहमति नहीं बन पाई है।

इस बीच आज भाजपा और कांग्रेस ने राज्यपाल के समक्ष अपनी- अपनी सरकार बनाने का दावा पेश किया है। तेजी से बदल रहे घटनाक्रम के बीच गोवा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा है कि आज अगले कुछ घंटे के भीतर ही मुख्यमंत्री के नाम पर हम फैसला कर लेंगे।
मनोहर पर्रिकर का आज शाम पांच बजे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। आज पर्रिकर की पार्थिव देह को भाजपा कार्यालय से लगभग तीन किमी दूर कला अकादमी लाया गया, जहाँ आम जनता उनको श्रद्धांजलि अर्पित करेगी। प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा प्रमुख अमित शाह के भी जल्द ही गोवा पहुंचने की उम्मीद है।

पर्रिकर के निधन के घंटों बाद गोवा में राजनीतिक अनिश्चितता जारी है, क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन अगले मुख्यमंत्री के नाम पर आम सहमति नहीं बना सका है। केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी, जो रविवार रात पणजी पहुंचे, ने सभी गठबंधन सहयोगियों और भाजपा विधायकों से गतिरोध को हल करने के लिए बात की। हालांकि बैठक के विवरण को सार्वजनिक नहीं किया गया है। डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो ने इंतजार कर रहे मीडियाकर्मियों को बताया कि महाराष्ट्र गोमांतक पार्टी के नेता सुदीन धवलीकर ने गोवा के अगले मुख्यमंत्री बनने की इच्छा व्यक्त की थी।

इस बीच गोवा विधानसभा के अध्यक्ष प्रमोद सावंत का नाम भी मुख्यमंत्री पद के लिए आज दोपहर बाद तेजी से चर्चा में आया है।
उधर, कांग्रेस ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को आज एक ताजा पत्र लिखकर सूबे में सरकार बनाने का दावा किया है। पत्र में तर्क दिया गया है कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में गठबंधन के सहयोगियों ने केवल उस गठबंधन के लिए सहमति व्यक्त की थी जिस सरकार का नेतृत्व पर्रिकर कर रहे थे। कांग्रेस ने लिखा है कि इसलिए मौजूदा समय में अब भाजपा के साथ कोई और सहयोगी नहीं है। इसलिए अब कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका मिलना चाहिए।

गौरतलब है कि गोवा में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं। भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन, कांग्रेस से सुभाष शिरोडकर और दयानंद सोप्ते के इस्तीफा देने के चलते सूबे में अब 36 विधायक ही बचे हैं। सोप्ते और शिरोडकर भाजपा में शामिल हो चुके हैं। इसके चलते कांग्रेस पर अब 16 की बजाय 14 विधायक ही बचे हैं, जबकि भाजपा के पास 12 विधायक हैं। हालांकि भाजपा को गोवा फॉरवर्ड पार्टी के तीन, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के तीन और एनसीपी के एक विधायक के अलावा एक निर्दलीय का भी समर्थन हासिल है। इस तरह भाजपा के पास कुल 20 विधायकों का समर्थन है।
नसीब सैनी/अभिषेक मेहरा
-
Top News2 वर्ष पूर्व
आरकेटीसी और अशोक सेल्स के 10 ठिकानों में इनकम टैक्स की दबिश, मची अफरा-तफरी
-
लेख2 वर्ष पूर्व
राणा सांगा के समाधी स्थल की दुर्दशा
-
Top News2 वर्ष पूर्व
पुलिस मुठभेड़ पर एसआईटी जांच की मांग पर यूपी सरकार ने दाखिल किया जवाब
-
अन्य खबरें3 वर्ष पूर्व
भाजपा नेताओं ने दी मुनि तरुणसागर जी को श्रद्धांजलि
-
लेख3 वर्ष पूर्व
कबीर दास और मूर्तिपूजा
-
लेख2 वर्ष पूर्व
योगदर्शन में पांच प्रकार के क्लेश अविद्या, अस्मिता, राग, द्वेष तथा अभिनिवेश।
-
Top News2 वर्ष पूर्व
राम मंदिर, अनुच्छेद 370 और समान नागरिक संहिता मुद्दों पर राजनीति कब तक
-
Top News3 वर्ष पूर्व
सगाई के बाद शादी तोड़ने पर दूल्हा समेत सात के खिलाफ मामला दर्ज