उत्तराखंड
मसूरी: पीएम मोदी ने IAS अकादमी में किया योग

मसूरी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केंद्रीय विद्यालय के छात्रों और भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के प्रशिक्षुओं के साथ यहां योग किया। इससे पहले प्रधानमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री अकादमी परिसर के चारो ओर मार्निग वॉक की। योग सत्र निदेशक लाउंज के पास आयोजित किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि मोदी कालिंदी गेस्ट हाउस में ठहरे थे और परिसर में सुबह एक किलोमीटर तक चहलकदमी की। एक अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड दौरे के पहले दिन गुरुवार को प्रधानमंत्री ने 369 प्रशिक्षु आईएएस से संवाद किया।

Top News
साइबर क्राइम : फेसबुक यूजर रहे सावधान
—पुलिस कहना है कि साइबर क्रिमिनल आपकी फेसबुक प्रोफाइल से आपकी फोटो डाउनलोड करके एक न्यू प्रोफाइल बना लेते हैं और फिर उसमें उन्हीं लोगों के फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है जो आपकी ओरिजिनल प्रोफाइल में हैं


देहरादून,(नसीब सैनी)।
अगर आप फेसबुक यूजर हैं तो आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। फेसबुक के माध्यम से भी साइबर क्रिमिनल आपके साथ फ्राॅड कर सकते हैं। उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि आजकल साइबर क्रिमिनल ने एक नया तरीका निकाला है जो बहुत खतरनाक साबित हो रहा है। पुलिस ने खासकर फेसबुक यूजरों को सावधान रहने को कहा है। पुलिस ने अपने ट्विटर व अन्य शोसल साइटों पर बुधवार को इस संबंध में जानकारी शेयर की है।

पुलिस कहना है कि साइबर क्रिमिनल आपकी फेसबुक प्रोफाइल से आपकी फोटो डाउनलोड करके एक न्यू प्रोफाइल बना लेते हैं और फिर उसमें उन्हीं लोगों के फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है जो आपकी ओरिजिनल प्रोफाइल में हैं। आपके परिचित उस फेक प्रोफाइल को आपकी प्रोफाइल समझ कर फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेते हैं। उसके बाद साइबर क्रिमिनल आपकी फ्रेंड लिस्ट में ऐड लोगों को फेसबुक मैसेंजर से पर्सनल चैट कर कहा जाता है जिसमें कहा जाता है कि मेरे बेटे का एक्सीडेंट हो गया है और मुझे पैसों की बहुत जरूरत है। वह एक पेटीएम नम्बर देता है, जिसमें पैसे ट्रांसफर करने को कहता है। एक्सीडेंट की खबर सुनकर लोग जल्दी पैसा ट्रांसफर कर देते हैं और फ्रॉड का शिकार हो जाते हैं।

पुलिस ने अपने सुझाव देते हुए कहा कि इस प्रकार के फ्रॉड से बचने के लिए आप अपनी फ्रेंड लिस्ट के सभी परिचितों को एक मेसेज पोस्ट कर ऐसी किसी चैट पर पैसे ट्रांसफर न करने को कहें। यदि इस प्रकार की कोई भी घटना आपके साथ होती है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
नसीब सैनी
Top News
केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में बर्फबारी हुई
—बारिश और बर्फबारी से तापमान में आई गिरावट, ठंड बढ़ी


देहरादून,(नसीब सैनी)।
मौसम में आए बदलाव के कारण प्रदेश के सभी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। राजधानी देहरादून में गुरुवार सुबह बारिश हुई। हालांकि 10:30 बजे के बाद बारिश थम गई लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं। चारधाम सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हुई बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आई है। लोग सर्दी से बचने के लिए अलाव व गर्म कपड़े का सहारा ले रहे हैं।

केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री, हेमकुंड साहिब व औली में हुई बर्फबारी से निचले इलाके सर्द की चपेट में है। पर्यटक नगरी मसूरी में भी बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के अनुसार प्रदेश में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। कुछ स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की वर्षा हो सकती है। ढाई हजार मीटर तथा उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं बर्फबारी की संभावना है।

मौसम विभाग विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों विशेषकर हरिद्वार व उधम सिंह नगर में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
नसीब सैनी
Top News
बंद हुए केदारनाथ धाम के कपाट
—जय बाबा केदारनाथ के उद्घोष के साथ केदारनाथ की पंचमुखी डोली ने प्रथम पड़ाव रामपुर के लिए प्रस्थान किया


गोपेश्वर,(नसीब सैनी)।
पंचकेदारों में प्रथम केदार श्री केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार को विधि विधान व पूजा अर्चना के साथ प्रातः 8.30 बजे शीतकाल के लिए बंद हो गए। कपाट बंद होने के अवसर सैकड़ों की संख्या में यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने भगवान केदार के जयकारों से केदारपुरी को भक्तिमय बना दिया। कपाट बंद होने के अवसर पर जम्मू-कश्मीर लाईट इंफैंट्री बैंड की धुनों से केदारनाथ नगरी गुंजायमान रही।

जय बाबा केदारनाथ के उद्घोष के साथ केदारनाथ की पंचमुखी डोली ने प्रथम पड़ाव रामपुर के लिए प्रस्थान किया। डोली प्रभारी युदुवीर पुष्पवान की अगुवाई में भगवान केदारनाथ पंचमुखी विग्रह मूर्ति विभिन्न पड़ावों से होकर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ पहुंचेगी।

मंगलवार को पंचमुखी डोली प्रथम पड़ाव रामपुर पहुंचेगी। 30 अक्टूबर को विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, 31 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी।इस अवसर पर मुख्य पुजारी केदार लिंग सहित मंदिर समिति के मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह, पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, एसडीएम वरूण अग्रवाल, एसडीएम सुधीर कुमार, सीओ दीपक सिंह, जम्मू-कश्मीर लाईट इन्फैंट्री के टूएसी कैप्टन कारज सिंह संधू, चौकी प्रभारी मंजुल रावत आदि मौजूद थे।
नसीब सैनी
-
Top News4 वर्ष पूर्व
आरकेटीसी और अशोक सेल्स के 10 ठिकानों में इनकम टैक्स की दबिश, मची अफरा-तफरी
-
लेख4 वर्ष पूर्व
राणा सांगा के समाधी स्थल की दुर्दशा
-
लेख4 वर्ष पूर्व
योगदर्शन में पांच प्रकार के क्लेश अविद्या, अस्मिता, राग, द्वेष तथा अभिनिवेश।
-
लेख5 वर्ष पूर्व
कबीर दास और मूर्तिपूजा
-
Top News4 वर्ष पूर्व
पुलिस मुठभेड़ पर एसआईटी जांच की मांग पर यूपी सरकार ने दाखिल किया जवाब
-
Top News5 वर्ष पूर्व
सगाई के बाद शादी तोड़ने पर दूल्हा समेत सात के खिलाफ मामला दर्ज
-
लेख4 वर्ष पूर्व
हिन्दू हाथ में इस्लाम की तलवार…..
-
अन्य खबरें4 वर्ष पूर्व
भाजपा नेताओं ने दी मुनि तरुणसागर जी को श्रद्धांजलि