राजस्थान
सांचौर के भीमसिंह एनकाउंटर में आंध्रप्रदेश पुलिस पर हत्या का केस दर्ज

जोधपुर। सांचौर एनकाउंटर को लेकर आंध्रप्रदेश पुलिस पर हत्या का केस दर्ज कि या गया है। आंध्रा पुलिस के एनकाउंटर में मारे गए भीमसिंह के साथी हिस्ट्रीशीटर भरत के परचा बयानों के बाद सांचौर पुलिस ने आंध्रप्रदेश पुलिस के खिलाफ भीमसिंह की हत्या का केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच सीओ सांचौर को सौंप दी है। प्रकरण की जांच होने तक करनूल पुलिस की चार मेंबरों की टीम को आंध्रप्रदेश नहीं जाने दिया जाएगा।
इधर सांचौर एनकाउंटर काे लेकर शहर में दिनभर माहौल गर्माया रहा। सांचौर अस्पताल में मृतक भीमसिंह के परिजन धरने पर बैठ गए। उन्होंने शव को लेने से इनकार कर दिया।
उन्होंने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश पुलिस ने भीमसिंह को सरेंडर का मौका तक नहीं दिया और दनादन गोलियां बरसाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद दोपहर में सांसद देवजी पटेल धरना स्थल पर पहुंचे। समझाइश के बाद लोगों को शांत किया। शव को जालोर अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया, शाम को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के साथी हिस्ट्रीशीटर भरत के पर्चा बयान के आधार पर सांचौर पुलिस ने भीमसिंह की हत्या का केस दर्ज कर जांच सीओ सांचौर को सौंप दी है।
मामले की जांच होने तक करनूल पुलिस की टीम को आंध्रप्रदेश जाने नहीं दिया जाएगा। चारों पुलिसकर्मी जालोर में ही रहेंगे। चारों पुलिसकर्मियों के बयान होंगे। करनूल के एसपी गोपीनाथ जट्टी और राजस्थान के एडीजी कानून व्यवस्था एनआरके रेड्डी भी यहां पहुंच गए।

Top News
मंगेतर ने शादी से पहले बनाए संबंध, पीडि़ता ने किया आत्महत्या का प्रयास
–बदनामी से आहत देकर उसको आत्महत्या का प्रयास किया


जोधपुर,(नसीब सैनी)।
जिले के बिलाड़ा तहसील क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को मंगेतर ने शादी से पहले संबंध बना लिए। अब शादी से इनकार कर दिया। पीडि़ता को धमकियां दी जा रही है। पीडि़ता ने आत्महत्या का प्रयास भी किया। पीडि़त युवती ने गुरुवार की रात को इस बाबत बिलाड़ा थाने में केस दर्ज करवाया। इधर शुक्रवार सुबह पुलिस ने पीडि़ता का मेडिकल करवा अनुसंधान आरंभ किया है।

शुक्रवार को पुलिस ने बताया कि क्षेत्र की युवती की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी सगाई अशोक गोदारा के साथ हो रखी है। सगाई हो जाने के बाद दोनों आपस में मिलते थे और इसी दौरान आरोपित ने उसको विश्वास में लेकर उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए और बाद में शादी करने से इनकार कर दिया। आरोपित की इस घटना के बाद जब उसने उसको उलाहना दिया तो आरोपित और उसके एक साथी मांगीलाल ने उसको अपमानित किया और समाज में बदनाम करने की धमकियां दी। । इस पर अब पुलिस ने आत्महत्या प्रयास के दुष्प्रेरित करने और देहशोषण में केस दर्ज किया है।
नसीब सैनी
Top News
राष्ट्रपति की सुरक्षा में सेंध का मामला: डीआईजी इंटेलीजेंस जोधपुर पहुंचे
—पड़ताल शुरू, अभियुक्त की जमानत याचिका खारिज


जोधपुर,(नसीब सैनी)।
शहर में राष्ट्र्रपति के दो दिवसीय दौरे के दौरान सर्किट हाउस में शनिवार सुबह उनके पास पहुंचकर पैर छूने वाले दिनेशचंद को पुलिस ने जेल भिजवा दिया है। वहीं अनाधिकृत प्रवेश के मामले में आरोपित की ओर से पेश जमानत याचिका को अस्वीकार कर दिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीआईजी ( इटेंलीजेंस) जोधपुर पहुंचे है और पड़ताल शुरू की गई है। दोषी पुलिस कर्मियों की भूमिका की भी जांच चल रही है।

इंटेलीजेंस डीआईजी जोधपुर पहुंचे: वीवीआईपी की सुरक्षा में चूक के मामले में पुलिस मुख्यालय से डीआईजी (इंटेलीजेंस) अंशुमान भोमिया भी प्रकरण की जांच के लिए जोधपुर पहुंचे। यहां उन्होंने घटना के समय ड्यूटी करने वाले अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के बारे में पड़ताल शुरू की।उल्लेखनीय है कि शनिवार को सर्किट हाउस के पास बिजलीघर की तरफ से दीवार फांदकर भीतर घुसने वाला अजमेर के पीसांगन निवासी दिनेशचंद रांकावत वीवीआईपी के लिए बनाए गए अस्थाई डोम तक पहुंच गया था। वहां उसने राष्ट्रपति के पैर छूने की कोशिश की। तब पुलिस अधिकारियों ने उसे पकड़ लिया। बाद में उसके खिलाफ महामंदिर थाने में केस दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और दो दिन के रिमांड पर लिया था।

बगैर बुलाए सेठ के घर भी पहुंचा था: दिनेशचंद्र इससे पहले भी ऊटपटांग हरकतें करने और उसका खामियाजा भी भुगत चुका है। उदय मंदिर थाने के एसआई छत्तूसिंह ने बताया कि दिनेशचंद करीब सात साल पहले पाली रोड पर स्थित जिस फैक्ट्री में काम करता था, वहां से भी ऐसी ही हरकत के चक्कर में नौकरी से निकाला गया था। दरअसल, वर्ष 2012 में वहां नौकरी करते समय उसे फैक्ट्री मालिक के घर पर धार्मिक कार्यक्रम के बारे में पता चल गया और वो बिन बुलाए ही शास्त्री नगर इलाके में सेठ के घर जा पहुंचा था।
नसीब सैनी
Top News
राष्ट्रपति की सुरक्षा में सेंध का मामला: राष्ट्रपति भवन से आ सकते है जांच के आदेश
–अभियुक्त्त एमबीए और इंजीनियरिंग निकला


जोधपुर,(नसीब सैनी)।
राष्ट्रपति की जोधपुर यात्रा में सर्किट हाऊस की दीवार फांद कर घुसा व्यक्ति एमबीए और इंजीनियर है। फोटो खिंचवाने और मिलने का शौक अब उसे जेल की हवा खिला सकता है। मामले की जांच के आदेश राष्ट्रपति भवन भी दे सकता है। अभी अभियुक्त दो दिन पुलिस अभिरक्षा में है। मंगलवार को उसे फिर कोर्ट में पेश किया जाना है। इस पूरे प्रकरण छह पुलिस कांस्टेबल की नौकरी पर गाज गिरने के साथ उन्हें निलंबित कर दिया गया था।

गौरतलब है कि शनिवार को एम्स के दीक्षांत समारोह में जाने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के नाश्ते की व्यवस्था सर्किट हाउस परिसर में ही बने अस्थायी डोम में की गई थी। सुबह करीब साढ़े नौ बजे सर्किट हाउस परिसर के पिछले हिस्से में बिजली घर की तरफ बनी दीवार फांदकर एक युवक भीतर घुस गया। वह धीरे-धीरे सर्किट हाउस के अहाते में पहुंच कर राष्ट्रपति के पास जाकर उनके पैर छू गया। तब राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगी टीम ने उसे पकड़ा और बाहर ले गए।

एक अनजान युवक के राष्ट्रपति तक पहुंचने का पता चला, तो पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए। पूछताछ में युवक ने अपना नाम दिनेशचंद रांकावत बताया। वह पीसांगन का रहने वाला है और जोधपुर में उसका ससुराल है। उसकी पत्नी व बच्चे भी जोधपुर में ही रहते हैं। वीवीआईपी लोगों के साथ फोटो खींचवाने का शौक रखने वाले इस शख्स से सुरक्षा एजेंसियां भी गहनता से पूछताछ में जुटी रही। पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार के अनुसार बिजली घर की तरफ ड्यूटी करने वाले छह पुलिस कांस्टेबल को निलंबित किया गया है। इनमें चार बीकानेर रेंज के और दो जोधपुर के हैं।
नसीब सैनी
-
Top News4 वर्ष पूर्व
आरकेटीसी और अशोक सेल्स के 10 ठिकानों में इनकम टैक्स की दबिश, मची अफरा-तफरी
-
लेख4 वर्ष पूर्व
राणा सांगा के समाधी स्थल की दुर्दशा
-
लेख4 वर्ष पूर्व
योगदर्शन में पांच प्रकार के क्लेश अविद्या, अस्मिता, राग, द्वेष तथा अभिनिवेश।
-
लेख5 वर्ष पूर्व
कबीर दास और मूर्तिपूजा
-
Top News4 वर्ष पूर्व
पुलिस मुठभेड़ पर एसआईटी जांच की मांग पर यूपी सरकार ने दाखिल किया जवाब
-
Top News5 वर्ष पूर्व
सगाई के बाद शादी तोड़ने पर दूल्हा समेत सात के खिलाफ मामला दर्ज
-
लेख4 वर्ष पूर्व
हिन्दू हाथ में इस्लाम की तलवार…..
-
अन्य खबरें4 वर्ष पूर्व
भाजपा नेताओं ने दी मुनि तरुणसागर जी को श्रद्धांजलि