कारोबार
हमने रूचि सोया के लिए 9 हजार करोड़ की बोली नहीं लगाई: पतंजलि
हरिद्वार/ नई दिल्ली, 26 अप्रैल

पतंजलि
पतंजलि समूह ने रूचि सोया इंडस्ट्रीज़ को खरीदने की खबरों से इनकार किया है। पतंजलि समूह प्रबंधन ने कहा कि रूचि सोया इंडस्ट्रीज़ को पतंजलि द्वारा 9 हजार करोड़ रुपये में खरीदने की खबरें गलत है। हम केवल मूल्यांकन कर रहे हैं।
घाटे से जूझ रहे रूचि सोया समूह को खरीदने के लिए कई उद्योग समूह कतार में है। पतंजलि समूह ने माना है कि वो भी रूचि सोया को खरीदने में इच्छुक है, लेकिन 9 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाने की खबर गलत है। पतंजलि ने रूचि सोया का वित्तीय मूल्यांकन करवाया है, जिसके बाद इस डील की कीमत लगभग 2 हजार करोड़ के आस-पास होनी चाहिए।
रूचि सोया इंडस्ट्रीज़ खाद्य तेल में अग्रणी कंपनी है, जो रूचि सोया गोल्ड, न्यूट्रीला, महाकोश, सनरीच, रूचि स्टार जैसे ब्रॉन्ड की मालिक है। कंपनी पर 12 हजार करोड़ रूपये का कर्ज बताया जा रहा है। रूचि सोया की खराब वित्तीय हालत को देखते हुए उसे कर्ज देनेवाली कंपनियां उसके दिवालिया होने का केस नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) कर चुके हैं।
चौथा खंभा न्यूज़ .कॉम/ नसीब सैनी

Top News
रॉबर्ट वाड्रा की गिरफ्तारी पर 5 फरवरी तक जारी रहेगी रोक
—हाईकोर्ट जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की कोर्ट ने अधिवक्ता भंवरसिंह मेड़तिया के निधन के बाद कोर्ट में 3.45 बजे रेफरेंस के आयोजन का हवाला देते हुए सुनवाई आगामी 5 फरवरी को नियत करने का आदेश दिया


जोधपुर,(नसीब सैनी)।
रॉबर्ट वाड्रा के बीकानेर के कोलायत फायरिंग रेंज में 275 बीघा जमीन खरीद-फरोख्त और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े हाई प्रोफाइल मामले में स्काइलाइट प्राइवेट हॉस्पिटलिटी और बिचौलिये महेश नागर की ओर से दायर याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई समयाभाव के चलते टल गई। अब इस मामले में आगामी 5 फरवरी को फिर सुनवाई होगी। तब तक वाड्रा की गिरफ्तारी पर रोक जारी रहेगी।

रॉबर्ट वाड्रा व मौरीन वाड्रा से जुड़े मामले में स्काईलाइट प्राइवेट हॉस्पिटलिटी व महेश नागर की याचिका पर बुधवार को हाईकोर्ट में जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की कोर्ट में सुनवाई होनी थी लेकिन समयाभाव के चलते मामले में सुनवाई टल गई। ईडी की ओर से पक्ष रखते हुए एएसजी राज दीपक रस्तोगी ने कोर्ट से आग्रह किया कि इस मामले में आज अंतिम बहस शुरू कर दी जाए।

हाईकोर्ट जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की कोर्ट ने अधिवक्ता भंवरसिंह मेड़तिया के निधन के बाद कोर्ट में 3.45 बजे रेफरेंस के आयोजन का हवाला देते हुए सुनवाई आगामी 5 फरवरी को नियत करने का आदेश दिया। एएसजी राज दीपक रस्तोगी ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में विगत 20 पेशियों से आगे तारीख दी जा रही है और वह आशा करते हैं कि आगामी 5 फरवरी को इस मामले में अंतिम बहस शुरू कर दी जाएगी। साथ ही कोर्ट के संज्ञान में लाया गया कि पूर्व में महेश नागर के मामले में रॉबर्ट वाड्रा व मौरीन वाड्रा के खिलाफ नो-कोर्सिव एक्शन का आदेश जारी हो चुका है, जिसके खिलाफ उनकी ओर से एक अर्जी पेश की गई है। उसका निस्तारण भी होना बाकी है। अब इस मामले में आगामी 5 फरवरी को फिर सुनवाई होगी। बुधवार को सुनवाई के दौरान रॉबर्ट वाड्रा व मौरीन वाड्रा की ओर से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस तुलसी कोर्ट में मौजूद रहे।

गौरतलब है कि यह मामला बीकानेर के कोलायत क्षेत्र में 275 बीघा जमीन की खरीद फरोख्त से जुड़ा है। इस सौदे की ईडी जांच चल रही है। इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा ने अपने पार्टनर मौरीन वाड्रा को एक चेक दिया था। इस चेक द्वारा बिचौलिये महेश नागर ने अपने ड्राइवर के नाम जमीन खरीदकर इस पूरे घोटाले को अंजाम दिया है, जो जांच का विषय है। इस पर पूर्व में कोर्ट ने राबर्ट वाड्रा को जांच में सहयोग करने के लिए ईडी के सामने पेश होने एवं गिरफ्तारी पर रोक के अंतरिम आदेश दिए थे। वाड्रा की गिरफ्तारी पर रोक आगामी 5 फरवरी तक जारी रहेगी।
नसीब सैनी
Top News
शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसा गिरा
–रुपया मंगलवार को 70.98 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था


नई दिल्ली/मुम्बई,(नसीब सैनी)।
शुरुआती कारोबार के दौरान बुधवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे गिरकर 71.11 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में आज सुबह अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया गिरावट के साथ 71.08 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। शुरुआती कारोबार में यह मंगलवार के बंद से 13 पैसे लुढ़क कर 71.11 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। रुपया मंगलवार को 70.98 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।
नसीब सैनी
Top News
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 74 और निफ्टी में 17 अंक की बढ़त
—सरकारी बैंकों की तेजी पर ब्रेक लगा है


नई दिल्ली,(नसीब सैनी)।
कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन सुबह 10 बजे बाजार की शुरुआत आज हरे निशान में हुई है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 31 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 73.75 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 16.70 अंक की बढ़त के साथ क्रमश 41420.71 और 12181.70 पर कारोबार कर रहा है। छोटे-मझोले शेयरों में भी हल्की खरीदारी देखऩे को मिल रही है। हालांकि बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.20 प्रतिशत की गिरावट दिखा रहा है।

निजी बैंक के शेयरों में खरीदारी के चलते बैंक निफ्टी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 32193 के आसपास कारोबार कर रहा है। सरकारी बैंकों की तेजी पर ब्रेक लगा है। आज के कारोबार में निफ्टी का मेटल, एफएमसीजी, सरकारी बैंक और मीडिया इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे है जबकि निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 0.19 प्रतिशत, आईटी इंडेक्स 0.63 प्रतिशत, फार्मा इंडेक्स 0.19 प्रतिशत और रियल्टी इंडेक्स 0.16 प्रतिशत की बढ़त दिखा रहे हैं।
नसीब सैनी
-
Top News2 वर्ष पूर्व
आरकेटीसी और अशोक सेल्स के 10 ठिकानों में इनकम टैक्स की दबिश, मची अफरा-तफरी
-
Top News2 वर्ष पूर्व
पुलिस मुठभेड़ पर एसआईटी जांच की मांग पर यूपी सरकार ने दाखिल किया जवाब
-
लेख2 वर्ष पूर्व
राणा सांगा के समाधी स्थल की दुर्दशा
-
अन्य खबरें2 वर्ष पूर्व
भाजपा नेताओं ने दी मुनि तरुणसागर जी को श्रद्धांजलि
-
Top News2 वर्ष पूर्व
राम मंदिर, अनुच्छेद 370 और समान नागरिक संहिता मुद्दों पर राजनीति कब तक
-
लेख3 वर्ष पूर्व
कबीर दास और मूर्तिपूजा
-
लेख2 वर्ष पूर्व
योगदर्शन में पांच प्रकार के क्लेश अविद्या, अस्मिता, राग, द्वेष तथा अभिनिवेश।
-
Top News2 वर्ष पूर्व
एनसीसी, स्काउट गाइड व रेड क्रॉस के बच्चे मतदाताओं की कर रहे मदद